: धामपुर: ग्राम पंचायत तीबडी में बच्चों को नहीं मिल पा रहा है संपूर्ण पोषाहार, गलती आखिर किसकी, अधिकारी मौन तो सुनेगा कौन
Sun, Jun 2, 2024
धामपुर/ प्रशासन की तरफ से ग्राम पंचायत तीबड़ी में आंगनबाड़ी केद्रं पर पोषाहार कम दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है । जिसके कारण सामान बांटते समय कई बार कुछ बच्चे और महिलाएं छूट जाती हैं। उनकी मानें तो लाभार्थी बच्चों को पोषाहार न मिलने के कारण कई बार ग्रामीण आक्रोश में आ जाते हैं। आंगनबाड़ी केद्रं मे काम कर रही महिलाओं का कहना है। कि विगत कई माह से आंगनबाड़ी केंद्रो पर राशन कम मिल रहा है। इसकी शिकायत उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को बताने के बावजूद भी अधिकारियों के द्वारा समस्या का निवारण नहीं किया गया। जिसके चलते आए दिन राशन वितरण के दौरान लाभार्थियों से झगड़ा होने की नौबत आ जाती है।
सुपरवाइजर कुमारी हेमलता रानी से जब इस मामले में बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत तीबडी में 05 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। और हर महीने तीनों जगहों पर पोषाहार बांटा जाता है। इधर आंगनवाड़ी वर्कर तबस्सुम ने बताया कि उनके केंद्र पर 6 माह से 3 वर्ष तक 59 बच्चों का राशन दिया जा रहा है। जबकि पोषण ट्रैकर ऐप में 79 बच्चे वेरीफाई हैं। 20 बच्चों का राशन कम मिलने के चलते सामान बांटते समय कई बार कुछ बच्चे और महिलाएं छूट जाती हैं। उनकी मानें तो लाभार्थी बच्चों को पोषाहार न मिलने के कारण कई बार ग्रामीण आक्रोश में आ जाते है। इधर आंगनबाड़ी वर्कर तबस्सुम ने सुपरवाइजर हेमलता को पत्र भेजकर जल्द से जल्द उनके केंद्र का राशन बढाए जाने की मांग की है।
: भीषण गर्मी में यू शाइन कलेक्शन के कर्मचारियों ने पिलाया राहगीरों को शरबत
Sat, May 25, 2024
धामपुर / भीषण गर्मी, व तपती दोपहरी मे राहगीरों को पिला रहे शर्बत। ये जज्बा है शहर के यू शाइन में काम करने वाले कर्मचारियों का । जिन्होंने नगीना चौराहे के समीप शर्बत शिविर लगाकर लोगों के सामने एक मिसाल रखी है।
शनिवार को नगीना चौराहे पर स्थित यू शाइन कलेक्शन के प्रोपराइटर हाजी नौशाद आलम के निर्देश पर उनके कर्मचारियों के द्वारा शर्बत शिविर लगाया गया। प्रतिष्ठान के प्रबंधक मोहम्मद आला जी, इमरान अहमद, मोइन अंसारी, मोबीन, मोहम्मद अजीम के नेतृत्व में उमस भरी गर्मी की परवाह किए बगैर राहगीरों के लिए शर्बत शिविर लगाया गया।
प्रबंधक मोहम्मद आला ने बताया कि सिर्फ शिविर ही आयोजित करना उनका ध्येय नहीं था। बल्कि हम सब का फर्ज है पढ़ रही भीषण गर्मी में हम सभी लोगों की सेवा करें। इधर पालिका अध्यक्ष रवि चौधरी ने इनके द्वारा किए गए कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की है।