Sat 08 Nov 2025

ब्रेकिंग

जंग

वैद्ध शाहिद हुसैन

नरेंद्र सिंह लड़वाल एवं दिनेश चंद्र जोशी

इस विषय पर मौलाना मजीदूउररहमान ने क्या कहा देखे खबर title

शराब के आपस में बांटी दीपावली की खुशियां

सुचना

: चुनाव से ठीक पहले अश्लील वीडियो वायरल करना कहीं सोची समझी चाल तो नहीं इस बात की नगर क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर चर्चा

कांठ मुरादाबाद/ पिछले 3 दिनों  से नगर नगर क्षेत्र में अश्लील वीडियो का चप्पे-चप्पे पर चर्चा का विषय बना हुआ  है। वायरल की गई अश्लील वीडियो को लेकर स्थानीय लोग खासे सकते में  हैं। अगर बात की जाए अश्लील वीडियो को लेकर तो स्थानीय लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा  है कि चुनाव से पहले वीडियो वायरल करने के पीछे आखिर किया राज है।  लोगों के मन में यह सवाल खड़ा हो गया है कहीं यह किसी की सोची समझी चाल तो नहीं है। आखिर यह वीडियो वायरल कहां से हुआ और वीडियो वायरल करने के पीछे वीडियो वायरल करने वाले का आखिर क्या मकसद है वायरल की गई वीडियो नवंबर 2022 की है तो उक्त वीडियो को चुनाव से ठीक पहले क्यों वायरल किया गया यह अपने आप में एक अहम सवाल है जो कि जांच का विषय है पुलिस की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।  क्या आने वाले दिनों में मेडिकल संचालक पर लगाए गए आरोप पुलिस की जांच में सही साबित हो पाएगें यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि आखिर सच क्या है  फिलहाल इस मामले में युवती की तहरीर पर पुलिस ने  3 लोगों पर मुकदमा दर्ज  कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है ।  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी की धारा 354 बलात्कार की धारा 376 ब्लैकमेल करने की धारा 406 ,328 120 आदि धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है

Tags :

विज्ञापन

जरूरी खबरें