Sat 08 Nov 2025

ब्रेकिंग

जंग

वैद्ध शाहिद हुसैन

नरेंद्र सिंह लड़वाल एवं दिनेश चंद्र जोशी

इस विषय पर मौलाना मजीदूउररहमान ने क्या कहा देखे खबर title

शराब के आपस में बांटी दीपावली की खुशियां

सुचना

: हरेला सप्ताह के अंतर्गत शिशु मंदिर शिशु वाटिका में धूमधाम से किया गया विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन

विद्यालय परिवार ने सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी का आभार व्यक्त किया

सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी के द्वारा की गई पुरस्कारों की व्यवस्था

टनकपुर/ पंकज शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर शिशु वाटिका में हरेला सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। आयोजित कार्यक्रम मैं सर्वप्रथम मां शारदा के चरणों में दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

प्राप्त समाचार के अनुसार विद्यालय की प्रधानाचार्य शांति भट्ट ने बताया कि हरेला सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय मैं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों ने  हरेला बोओ, बैनर,  पोस्टर,  निबंध , पर्यावरण  भाषण , पर्यावरण पर गीत आदि प्रतियोगिता मैं बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।   

मुख्य अतिथियों के द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण  किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी  अनिल चौधरी  ने की तथा निर्णायक मंडल में  भीम सिंह चौहान,   प्रदीप पांडे , पुष्पा मुरारी रहे।  कार्यक्रमों में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान निकाले गए तथा पर्यावरण पर बच्चों ने रैली भी निकाली गयी। प्रधानाचार्य शांति भट्ट ने बताया कि समाजसेवी अनिल चौधरी  के द्वारा प्रतियोगिताओं में विशेष स्थान लाने वाले बच्चों के लिए पुरस्कारों की व्यवस्था करने पर विद्यालय परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया है । इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक  राकेश शर्मा , संरक्षक  गुरु चरण शर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्य  शांति भटृ ,विनय पाठक, रेखा पांडे ,आकांक्षा खन्ना, आशा बिष्ट ,आरती भारती, तारा मेहरा, ज्योति बिनवाल एवं पार्वती बिष्ट सहित  बच्चों के माता-पिता शामिल रहे।

Tags :

विज्ञापन

जरूरी खबरें