: कक्षा केंद्र के 4 बच्चों ने सैनिक स्कूल एंट्रेस्ट एग्जाम किया क्वालीफाई
Sun, Feb 26, 2023
कांठ (मुरादाबाद ) कक्षा केंद्र के 4 बच्चों ने सैनिक स्कूल के एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा क्वालीफाई की है। कक्षा केंद्र के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत प्रभाकर ने बताया कि एंट्रेंस एग्जाम के लिए कुल 7 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें 4 बच्चों ने इस एग्जाम के एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 300 नंबर की होती हैं जिसमें पूरे भारत वर्ष के बच्चे प्रतिभाग करते हैं।एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा में कक्षा केंद्र से बलप्रीत सिंह पुत्र हरप्रीत सिंह ने 203 अंक, सम्राट चौधरी पुत्र अमित कुमार ने 159 अंक, तन्मय विश्नोई पुत्र अनुराग विश्नोई ने 154 अंक तथा लबीबा दानिश पुत्री मोहम्मद दानिश ने 138 अंक प्राप्त कर एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई किया।कक्षा केंद्र के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत प्रभाकर और कैरियर काउंसलर अभिषेक विश्नोई ने परीक्षा में विशेष स्थान लाने पर सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही कक्षा केंद्र टीम का विशेष आभार व्यक्त किया।