Sat 08 Nov 2025

ब्रेकिंग

जंग

वैद्ध शाहिद हुसैन

नरेंद्र सिंह लड़वाल एवं दिनेश चंद्र जोशी

इस विषय पर मौलाना मजीदूउररहमान ने क्या कहा देखे खबर title

शराब के आपस में बांटी दीपावली की खुशियां

सुचना

: एसडीएम और चेयरमैन से हाथापाई के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए एक्स पर लिखा सरकारी पर अपराधी भारी, मामले ने पकड़ा तूल

 

■■ धीमे-धीमे प्रकरण को मिल रही है हवा, अभी तक दर्ज नहीं हुआ कोई भी मामला 

कासगंज: पटियाली एसडीएम और भरगैन पंचायत अध्यक्ष के बीच हुई हाथापाई के मामले मे विपक्ष ने भी राजनीतिक रोटियां सेकना शुरू कर दी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि सरकारी पर अपराधी भारी। उसके बाद मामले को और भी हवा मिलती दिखाई दे रही है। जिसके चलते इस मामले में फूल पकड़ लिया है

 गुरुवार को पटियाली एसडीएम कुलदीप सिंह एवं भरगैन के चेयरमैन चमन सेठ के बीच हाथापाई हुई। एसडीएम का कहना है कि अवैध रूप से जेसीबी चलाकर अध्यक्ष खनन कर रहे थे। जबकि अध्यक्ष का कहना था कि एसडीम ने एक मामले में पट्टा करने के नाम पर आठ लाख रुपये मांगे थे। चार लाख रुपये पूर्व में दे दिए थे। रुपये वापस मांगने पर एसडीएम ने उनके साथ अभद्रता की। हालांकि, वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें एसडीएम और अध्यक्ष के बीच काफी अभद्रता हो रही है। इधर विपक्ष ने तंज कसना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि सरकारी पर अपराधी भारी है। इस बात को लेकर स्थानीय अधिकारी को स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे। इधर अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले में एडीएम राकेश कुमार पटेल जांच कर रहे हैं। उन्होंने भी स्पष्ट किया है कि अभी मामला विचाराधीन है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।

》》》मामला विचाराधीन है। जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से जानकारी की जाएगी। उसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। राकेश कुमार पटेल, एडीएम■■■

 》》》अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। इसलिए कोई मामला पुलिस की ओर से नहीं बनता है। जेसीबी जब्त कर ली गई है। इस जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा था। गोविंद बल्लभ शर्मा, कोतवाली प्रभारी पटियाली ■■■

》》》मेरे साथ एसडीएम ने काफी अभद्रता की और धमकियां दीं। मैंने इसमें क्या गलत किया कि उनसे रुपये वापस मांग लिए। यदि यह गलत है तो फिर सही क्या है? मैं तो जिला अधिकारी के समक्ष अपनी बात रख चुका हूं। उनका जो निर्णय होगा, उसे स्वीकार करूंगा। चमन सेठ, चेयरमैन भरगैन■■■

Tags :

विज्ञापन

जरूरी खबरें