Sat 08 Nov 2025

ब्रेकिंग

जंग

वैद्ध शाहिद हुसैन

नरेंद्र सिंह लड़वाल एवं दिनेश चंद्र जोशी

इस विषय पर मौलाना मजीदूउररहमान ने क्या कहा देखे खबर title

शराब के आपस में बांटी दीपावली की खुशियां

सुचना

बनबसा के ग्रामसभा गुदमी में विकास कार्यों मे अनियमितता को लेकर जांच : अधिकारी ने की जांच,

Abid Hussain

Tue, Sep 23, 2025

टनकपुर/ विकासखंड चंपावत बनबसा की ग्रामसभा गुदमी में वित्त आयोग और मनरेगा से कराए गए विकास कार्यों मे अनियमिताओं की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को जांच टीम गांव पहुंची।

 बताया जा रहा है कि बनबसा के ग्राम पंचायत गुदमी निवासी ललित कॉलोनी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गांव में विकास कार्यों में घोर लापरवाही एवं ग्राम निधि में अनियमित की शिकायत की थी जिला प्रशासन ने उक्त प्रकरण की जांच खंड विकास अधिकारी को सौपीं थी। मंगलवार को जांच अधिकारी ने शिकायतकर्ता ललित कॉलोनी एवं ग्रामीणों के समक्ष बिंदुवार जांच की।

जांच अधिकारी ने एक-एक बिंदु पर ग्रामीणों से भी जानकारी हासिल की। जांच की शुरुआत पंचायत भवन में हुई, जहां शिकायतकर्ता ने दर्जनों ग्रामीणों की मौजूदगी में लगाए गए सभी 12 बिंदुओं को विस्तार से रखा। ग्रामीणों ने भी खुलेआम कहा कि विकास कार्यों में भारी अनियमितता हुई है। और सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है। जांच अधिकारियों ने पंचायत भवन व रामलीला मंच पर लगाए गए टाइल, स्वजल योजना से बने सामुदायिक शौचालय और ग्राम पंचायत निधि से बनी सड़कों का निरीक्षण किया। इन कार्यों की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए और मौके पर ही भ्रष्टाचार की ओर इशारा किया। ग्रामीणों का कहना है कि बिना बिल और रिकॉर्ड के किए गए कार्य भ्रष्टाचार को साबित करते हैं। पंचायत भवन की छत से पानी टपकना और सिंचाई विभाग की भूमि पर शौचालय का निर्माण करना, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा बिल न देना और आज कोई भी कागज साथ न लाना पहले ही कई गड़बड़ियों को उजागर करता है। आज की कार्यवाही को जांच का पहला चरण माना गया है, जिसमें केवल सड़कें, पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। शिकायत में दर्ज अन्य कार्यों की जांच अभी बाकी है।ग्रामवासियों ने  सभी बिंदुओं पर निष्पक्ष कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि  ग्रामसभा गुदमी में अनियमिताओं को लेकर जांच होने के बाद हुए वास्तवि तस्वीर सामने आ पाएगी।टीम में सहायक विकास अधिकारी राकेश नाथ गोस्वामी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी विपिन सिंह बिष्ट तथा ग्राम निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता वरुण कुमार गौतम शामिल रहे।

Tags :

विज्ञापन

जरूरी खबरें