Sat 08 Nov 2025

ब्रेकिंग

जंग

वैद्ध शाहिद हुसैन

नरेंद्र सिंह लड़वाल एवं दिनेश चंद्र जोशी

इस विषय पर मौलाना मजीदूउररहमान ने क्या कहा देखे खबर title

शराब के आपस में बांटी दीपावली की खुशियां

सुचना

लायंस क्लब दीपावली मेले के दूसरे दिन रंगारंग प्रस्तुतियो ने : बांधा समा, एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुति ने दर्शकों को बांध कर रखा

टनकपुर/ लायंस क्लब के भव्य दीपावली मेले में दूसरे दिन स्मार्ट सिटी टनकपुर की प्रतिभाओं ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्थानीय प्रतिभाओं की प्रस्तुति देखकर उपस्थित दर्शक मंत्र मुग्ध होकर कहने लगे कि टनकपुर केवल स्मार्ट सिटी ही नहीं बल्कि प्रतिभाओं से भरी सिटी भी है। क्लब अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने बताया कि यहां की प्रतिभाएं स्तरीय हैं। इनको केवल मंच की जरूरत है। जिस पर वह अपना प्रदर्शन कर सके इसी कारण लायंस क्लब द्वारा प्रति वर्ष आयोजित किए जाने वाले दीपावली मेले में इन प्रतिभागियो को मंच उपलब्ध करवाया जाता है। और इनका सम्मान भी किया जाता है। इसी मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन कर स्थानीय प्रतिभागी लोगों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं।

24वे भव्य दीपावली मेले के दूसरे दिन मेले के दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन - मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार एवं विशिष्ट अतिथि सिटी कान्वेन्ट स्कूल के प्रबन्धक प्रवीण उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। और अपने संदेश मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा टनकपुर बनबसा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यक्रमो की जानकारी दी। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद सिटी कानवेंट स्कूल के बच्चों द्वारा रामायण पर आधारित एक अतिसुंदर प्रस्तुति दी ।स्थानीय कलाकारों एवं स्थानीय पालीवाल ग्रुप ने समा बांध दिया। पैरामाउंट पब्लिक स्कूल के छात्र दक्ष जोशी ने तबला वादन किया शिवशक्ति एकेडमी के बच्चों ने वृद्धावस्था से सम्बन्धित बदलती हुई मानसिकता पर बहुत सुंदर नाट्य प्रस्तुति दी।एम डी एम एजूकेशनल ऐकैडमी के बच्चों ने सुन्दर कुमाउनीं डांस प्रस्तुत किया।

पर्यावरण सरक्षण समिति के बच्चो द्वारा पर्यावरण पर प्रस्तुति दी। एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुतियां ने उपस्थित दर्शकों को बांधकर रख दिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि मेले में दूसरे दिन देर रात तक खरीदारो की खूब भीड़ रही। मेले में आने वाले लोगों ने जमकर खरीदारी की। झूलो का आनंद लिया। मौसम में हल्की गुलाबी ठंडक ने मेले का मजा और बढ़ा दिया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ अपनी भूमिका निभाई। मेले में लेडीज बैंड द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दी गई।मेले के पहले दिन आयोजित डांस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। जिसमे डांस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम पुरुस्कार की विजेता विधि चौधरी, द्वितीय पुरुस्कार धरा गुप्ता तथा तृतीय पुरुस्कार -अंशिका लोहिया आरवी गहतोड़ी के नाम रहा। वहीं डांस प्रतियोगिता के।सीनियर वर्ग में प्रथम पुरुस्कार की विजेता कोमल, द्वितीय पुरुस्कार निवांशी कलौनी,एवम् इशिता सक्सेना तृतीय पुरुस्कार - अनन्या चौधरी एवं हिमांशी रही।

दीपावली मेले में मेला चेयरमैन लायन रचित मेहरोत्रा ने 38वे राष्ट्रीय खेलो में वेट लिफ्टिंग में 109 किलो ग्राम से अधिक भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाले टनकपुर निवासी विवेक पाण्डेय को सम्मानित किया। मेले के दूसरे दिन सफल आयोजन के लिए लायंस क्लब परिवार ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओ, सभी दानदाताओं एवं टनकपुर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ पुलिस प्रशासन का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर लायन दीपक छतवाल, लॉयन दीपक शारदा, लायन विनय अग्रवाल , लायन गौरव अग्रवाल , लायन दीपक जैन , निवर्तमान अध्यक्ष लायन वैभव अग्रवाल, लायन रचित महरोत्रा , लायन नरेश अग्रवाल, लायन पुनीत शारदा , लायन शलभ शर्मा , लायन मोहित अग्रवाल , लायन राजीव आर्या , लायन आलोक अग्रवाल , लायन संजय छतवाल , लायन अंकित अग्रवाल , लायन क्रान्ति मोहन सक्सेना, आदि क्लब मेंबर उपस्थित रहे ।

Tags :

विज्ञापन

जरूरी खबरें