अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस पर जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन : समान अवसर की दिशा मे एक कदम
टनकपुर/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भवदीप रावते सिविल जज सीनियर डिवीजन चम्पावत के निर्देशानुसार टनकपुर के होली त्रिनीटी पब्लिक स्कूल में न्यायिक मजिस्ट्रेट टनकपुर काजल रानी के नेतृत्व मे प्रबंधक जे .बी सिंह की अध्यक्षता में "गरीबी उन्मूलन अंतर्राष्ट्रीय दिवस" के तहत साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसने विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार को शिविर में अधिकार मित्र शमशाद बानो, सोनी सिंह, राधिका अधिकारी आदि ने छात्र - छात्राओं को गरीबी से उबरने के लिए जागरूक किया। वहीं न्यायिक मजिस्ट्रेट काजल रानी ने बताया कि अपने और माता - पिता को गरीबी से उबारने के लिए सच्ची लगन व लगातार प्रयास करने से अच्छा ज्ञान पाकर ही सफलता पाई जा सकती है। केवल बातें करने से या दिवस मनाने से गरीबी दूर नहीं हो सकती मेहनत और लगन से ही सफलता पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हर साल 17 अक्टूबर को गरीबी उन्मूलन का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य गरीबी की समस्या के प्रति लोगो मे जागरूकता फैलाना, असामनता को खत्म करना और समाज मे समान अवसरो को बढावा देना है। शिविर में टनकपुर के पी एल वी (अधिकार मित्र)इज़हार अली, अजय गुरूरानी ,किरन गहतोड़ी , ऋतु महर ,अर्चना लोहनी,सोनी जहां ,रीता कन्नौजिया, प्रियंका पचौली ,बिजेंद्र अग्रवाल ,किरन जोशी प्रकाश आर्या ,सोनी सिंह व प्रो- बोनो पी एल वी- प्रीति, आशीष, विजयानन्द जोशी, भागीरथी बोहरा, मुन्नी जोशी ने प्रतिभाग किया।
Tags :
विज्ञापन