Sat 08 Nov 2025

ब्रेकिंग

जंग

वैद्ध शाहिद हुसैन

नरेंद्र सिंह लड़वाल एवं दिनेश चंद्र जोशी

इस विषय पर मौलाना मजीदूउररहमान ने क्या कहा देखे खबर title

शराब के आपस में बांटी दीपावली की खुशियां

सुचना

: कल 14 मार्च को पूर्व सैनिकों, वीर नारियों तथा जरूरतमंद सेवारत सैनिकों के लिए लगाया जा रहा है। विशेष कैंप

admin

Wed, Mar 13, 2024

टनकपुर- गुरुवार  14 मार्च को सैनिक विश्राम गृह टनकपुर में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय जिला चंपावत के द्वारा कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

गौरव सेनानी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन भानी चन्द  ने बताया कि बनबसा एवं टनकपुर क्षेत्र के समस्त पूर्व  सैनिकों एवं उनके आश्रितों, वीर नारियों तथा जरूरतमंद सेवारत सैनिकों के परिवारों को  के लिए 14 मार्च 2024 सुबह 9:00 बजे टनकपुर पिथौरागढ़ चुंगी के समीप सेंट फ्रांसिस स्कूल के सामने , सैनिक विश्राम गृह में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय जिला चंपावत का कैंप लगना सुनिश्चित हुआ है। श्री चन्द  ने टनकपुर बनबसा के पूर्व सैनिकों से  जरूरी दस्तावेज लेकर पूरी तैयारी के साथ समय पर कैंप में उपस्थित होने की अपील की है। कैंप में संगठन के समस्त पदाधिकारियों का उपस्थित होना सुनिश्चित किया गया है। 

 ■■● सूबेदार मेजर महेश चंद्र जोशी, सहायक अधिकारी जिला सैनिक कल्याण आंड पुनर्वास कार्यालय जिला चंपावत।

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

Tags :

विज्ञापन

जरूरी खबरें