Sat 08 Nov 2025

ब्रेकिंग

जंग

वैद्ध शाहिद हुसैन

नरेंद्र सिंह लड़वाल एवं दिनेश चंद्र जोशी

इस विषय पर मौलाना मजीदूउररहमान ने क्या कहा देखे खबर title

शराब के आपस में बांटी दीपावली की खुशियां

सुचना

: निर्दलीय प्रत्याशी जमीला खातून ने किया बड़े धूमधाम के साथ कार्यालय का उद्घाटन

कांठ/ नगर पंचायत वार्ड 16 के प्रत्याशी जमीला खातून ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन बैंड बाजे के साथ बड़े धूमधाम और भारी जनसैलाब के साथ किया। आपको बता दे कि वार्ड-16 प्रत्याशी जमीला खातून प्रमुख समाजसेवी खलील अहमद सिद्दीकी की धर्मपत्नी हैं। आज उद्घाटन अवसर पर जमीला खातून ने भी क्षेत्र की जनता से अपील की है कि इस बार उनके परिवार को भारी मतो से जीताकर नगर निगम सदन में भेंजे, ताकि क्षेत्र की बीस सालों से चली आ रही समस्याओं का निदान हो।

उद्घाटन अवसर पर कहा कि वार्ड-16 की जनता के लिए, आज उस सेवा का हक अदा करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि हर बार हमारे क्षेत्र के लोगों को बरगला कर फ्लाईट से आने वाले नेता चुनाव जीत जाते है उसके बाद क्षेत्र में बुलावे के बाद भी हाल जानने नहीं आते। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार शुरू से ही क्षेत्र के लोगों की सेवा में लगा है और लगा रहेगा। हम लोग जनता के बीच में बैठे हैं, काम के लिए दूर नहीं जाना होगा।

मेरा जनता को आश्वासन है कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की कोई समस्या के लिए उन्हे मेरे कार्यालय नहीं आना होगा बल्कि समस्या से पहले उसका निदान कराया जाएगा। इस अवसर मोहम्मद सलीम, कफील अहमद ,मोहम्मद राशिद ,जॉनी ,नईम, शकील, नावेद सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे

Tags :

विज्ञापन

जरूरी खबरें