काठं मे कल आयोजित होगा मुशायरा कवि सम्मेलन कई नामचीन : कलाकार करेंगे शिरकत, कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल
Abid Hussain
Fri, Oct 10, 2025
रिपोर्टर/ फैजान सिद्दीकी (काठ॔)
कांठ: (मुरादाबाद) रहबर फाउंडेशन की ओर से आगामी 11 अक्टूबर यानी कल शनिवार की शाम मशहूर शायर यादे हनीफ रहबर कांठवी की याद में एक कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन नगर क्षेत्र के एम एम वाई पब्लिक स्कूल पत्ती मौढा कांठ में किया जाएगा। जिसे लेकर पूरे जोर शोर के साथ तैयारी की जा रही है। साथ ही उत्साह का माहौल भी बना हुआ है। कार्यक्रम को लेकर मास्टर रिजवान ने बताया कि कार्यक्रम में कई नामचीन मशहूर शायर और कवी हिस्सा लेंगे।
साथ ही स्थानीय कवी भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। और अपनी प्रस्तुति से समा बांधेगे। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि एमएलसी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त एवं विशिष्ट अतिथि कांठ विधायक कमाल अख्तर, नगर पंचायत इकबाल आलम अंसारी रहेगें।
उन्होंने क्षेत्र वासियों से कार्यक्रम मे बढ़ चढकर प्रतिभाग करने की अपील की है। बताया कि मुशायरा में भाजपा के समाजसेवी मुकेश माहेश्वरी, कुंवर सुरेंद्र बिश्नोई, आरिफ मलिक, हाजी रिजवान शकील, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ नीरज शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर कपिल सिरोही, उस्मान राही, अकरम अली, मोहम्मद सलीम सहित नगर क्षेत्र के तमाम गणमाननीय लोग शिरकत करेंगे।
Tags :
विज्ञापन