Sat 08 Nov 2025

ब्रेकिंग

जंग

वैद्ध शाहिद हुसैन

नरेंद्र सिंह लड़वाल एवं दिनेश चंद्र जोशी

इस विषय पर मौलाना मजीदूउररहमान ने क्या कहा देखे खबर title

शराब के आपस में बांटी दीपावली की खुशियां

सुचना

सामाजिक कार्यो में कर रही है महिलाएं सक्रिय व सशक्त भागीदारी: रजवार : आमसभा में समूह से जुड़ी 196 महिलाओं ने किया प्रतिभाग

Abid Hussain

Tue, Sep 23, 2025

●●सामाजिक कार्यो में कर रही है महिलाएं सक्रिय व सशक्त भागीदारी: रजवार

●● उन्नति स्वायत्त सहकारिता बमनपुरी की वार्षिक बैठक में कार्यकारिणी किया गया विस्तार।

चंपावत 23 सितम्बर, ग्राम्य विकास के अंतर्गत संचालित योजनाओं व परियोजनाओं से जुडकर ग्रामीण महिलाओं की व्यवसायिक क्रियाकलापों में भागीदारी व रूचि बढी है, तथा उनमें सामाजिक व आर्थिक जागरुकता का प्रसार हुआ है। ये बात ग्रामोत्थान व एनआरएलएम के मार्गदर्शन में बनबसा स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजित उन्नति स्वायत्त सहकारिता बमनपुरी की दूसरी आम सभा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार द्वारा सभा का शुभारंभ करते हुए कही गई।

आमसभा में उपस्थित शेयर धारकों व समूह सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्नति संघ की अध्यक्ष नीरू राणा द्वारा सहकारिता की वार्षिक एवं वित्तीय प्रगति से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया। बिजनेस प्रमोटर राधा चंद ने टर्न ओवर एवं लाभांश की जानकारी दी।

आमसभा व संचालक मंडल द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार निष्क्रिय संचालकों के स्थान पर नये निदेशकों का चयन कर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 11 सदस्यीय निदेशक मंडल का गठन किया गया।

जिला पंचायत सदस्य चंदनी सरोज चंद द्वारा निदेशक मंडल को उनके कार्य दायित्वों के प्रति निष्ठा व समर्पित भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए पद की शपथ दिलाई गई।

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तपन गढकोटी ने महिलाओं को स्वरोजगार एवं आय अर्जक गतिविधियों से जुडने हेतु प्रेरित किया गया तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

सहायक प्रबंधक ग्रामोत्थान प्रकाश चंद्र पाठक द्वारा आमसभा संचालन व सहकारिता अधिनियम के तहत निदेशकों की चयन व चुनाव प्रक्रिया को सुगम व पारदर्शी बनाने में संचालक मंडल को आवश्यक सहयोग व मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम के सफल संचालन एवं प्रबंधन में रीप ब्लॉक से प्रियंका, देवयानी,आईपीआरपी मुन्नी देवी, मोबिलाईजर रेनु, गीता पांडेय, प्रमोटर राधा चंद आदि के द्वारा सहयोग किया गया। आम सभा में शेयरधारक व समूह से जुडी 196 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Tags :

विज्ञापन

जरूरी खबरें