जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर : विश्व रोगी, सुरक्षा दिवस के तहत जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
टनकपुर/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देश पर सोमवार को उपजिला चिकित्सालय टनकपुर में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस व विश्व अल्जाइमर दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों व अन्य सभी प्रकार के उपचारों के लिए आए लोगों को अल्जाइमर से ग्रसित व्यक्तियों के सम्बन्ध में उसके लक्षणों , कारणों और उससे बचाव कैसे हो इस संदर्भ में विस्तार पूर्वक विधिक जानकारी देकर जागरूक किया गया। पी एल वी .अधिकार मित्र अमित कुमार के द्वारा महिलाओं एवं पुरुषों को स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने और शारीरिक श्रम करने के लिए प्रेरित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएमएस टनकपुर डाक्टर घनश्याम तिवारी ने उपस्थित लोगों को अल्जाइमर रोग के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अवगत कराया गया। साथ ही बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि इसका अभी तक उपचार संभव नहीं हो पाया है बस केवल सावधानी और व्यस्त रहना , हंसना , बोलना , स्वयं को सामान्य बनाए रखना एकांत से दूर रहना पढ़ना यही सब उपाय है। मस्तिष्क को शून्य में जाने रोकना ही समझदारी है। वहीं परिवार के सदस्यों को भी इस प्रकार के व्यक्ति से सौहार्द बनाए रखना,बोलते- चालते रहना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को अकेला न छोड़ें इन्हीं सब सावधानियो से ही अल्जाइमर मरीज को सुरक्षित रखा जा सकता है। कार्यक्रम का आयोजन अधिकार मित्र अजय गुरूरानी, किरन गहतोड़ी, राधिका अधिकारी,किरन जोशी, ऋतु महर व अमित कुमार द्वारा किया गया। जागरूकता शिविर के दौरान डॉक्टर ललित मोहन रखोलिया , सपना काम्बोज, सीनियर फार्मेसिस्ट जगदीश कुवंर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags :
विज्ञापन