Sat 08 Nov 2025

ब्रेकिंग

जंग

वैद्ध शाहिद हुसैन

नरेंद्र सिंह लड़वाल एवं दिनेश चंद्र जोशी

इस विषय पर मौलाना मजीदूउररहमान ने क्या कहा देखे खबर title

शराब के आपस में बांटी दीपावली की खुशियां

सुचना

टनकपुर: राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर जड़ी बूटी एसोसिएशन के सौजन्य से : किया गया वृक्षारोपण

Abid Hussain

Wed, Sep 24, 2025

टनकपुर/ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर टनकपुर जड़ी-बूटी एसोसिएशन द्वारा शारदा रेंज परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर वृक्षारोपण किया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस मौके पर जड़ी बूटी संगठन के पदाधिकारियो एवं वन विभाग के कर्मचारियों ने परिसर में कई प्रकार के औषधीय पौधों का रोपण किया। जिसमें

आंवला, हरड़, बहेरा, कचनार और हरसिंगार आदि पौधों का वृक्षारोपण किया गया। वक्ताओं ने आयुर्वेद को भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति बताया उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक औषधियां और संतुलित जीवन शैली पर आधारित है औषधीय पौधे न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है। बल्कि बीमारियों से बचाव और स्वस्थ जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में आयुर्वेद और औषधीय पौधों के महत्व के प्रति जागरूक बढ़ाना था। जड़ी बूटी संगठन के अध्यक्ष पुनीत शारदा ने बताया कि यह दिन धन्वंतरि जयंती पर मनाया जाता है। खास बात यह है कि जिसमें दिवस और रात्रि अवधि  (Equinox) यानी बराबर होती है, जो प्रकृति व जीवन में संतुलन का प्रतीक है।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अध्यक्ष पुनीत शारदा, सचिव विनय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आर.के. गुप्ता, सदस्य संजय अग्रवाल, अतुल शारदा, दीपक शारदा, अभिषेक गुप्ता शारदा रेंज ऑफिस के अमित रखोलिया, पुष्पेन्द्र राणा आदि मौजूद रहे।

संदेश:

“आयुर्वेद हमारी परंपरा और स्वास्थ्य का आधार है। वृक्षारोपण से हम आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ वातावरण बना सकते हैं।” – श्री सुनील शर्मा (वन क्षेत्राधिकारि शारदा रेंज टनकपुर)

 आयुर्वेद अपनाएँ – प्रकृति बचाएँ 

Tags :

विज्ञापन

जरूरी खबरें